पिथौरागढ़, जनवरी 11 -- पिथौरागढ़। ओएलएक्स में कार खरीदने के बहाने एक व्यक्ति 4 लाख 82 हजार रुपये ठगी शिकार हो गया। एक सितंबर 2025 को दौंबास निवासी महेश चंद्र ने झूलाघाट थाने में तहरीर दी कि सेकेंड-हैंड कार खरीदने को लेकर उन्होंने ओएलएक्स में संपर्क किया। एक व्यक्ति ने खुद को आर्मी का जवान बताकर उनका विश्वास जीत लिया और गूगल पे के माध्यम से एडवांस राशि मांगी। एडवांस देने के बाद में उनके साथ 4 लाख 82 हजार 750 रुपये की धोकाधडी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...