रामगढ़, अगस्त 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा के बिरसा चौक पर रविवार शाम करीब 7 बजे एक 12 चक्का ट्रक (जेएच02एएक्स-5554) ने एक हुंडई कंपनी के क्रेटा कार (जेएच15एएच-0949) को चपेट में ले लिया। इस घटना में कार का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार उरीमारी निवासी सीसीएल अधिकारी नय्यर आलम की है, जो भुरकुंडा बाजार से खरीददारी कर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और उप चालक मौके से फरार हो गए। भुरकुंडा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर ओपी ले गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...