लखनऊ, दिसम्बर 24 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। रायबरेली हाईवे पर ब्लॉक परिसर के पास अनियंत्रित हुए ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इसके चलते कार सवार तीन युवक घायल हो गए। कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क के किनारे स्थित चाय की दुकान को तोड़ते हुए गड्ढे में जा घुसा। पुलिस ने तीनों घायलों अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बुधवार तीन बजे रायबरेली को ओर जा रहा ट्रक ब्लॉक के पास अनियंत्रित हो गया। उसी दिशा में जा रही कार को बाईं तरफ से टक्कर मारते हुए ट्रक किनारे चाय की दुकान को तोड़ते हुए गड्ढे में चला गया। गनीमत रही की दुकान बंद थी। चाय की दुकान अतरौली में रहने वाले प्रकाश की बताई जा रही है। कार सवार हरदोई निवासी बबलू तिवारी, रायबरेली निवासी पीयूष पटेल, व जानकीपुरम निवासी भुवन चंद्र भगत घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्...