जयपुर, सितम्बर 17 -- राजस्थान हाई कोर्ट ने एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को उसका बकाया भुगतान नहीं करने को लेकर राज्य बुनकर सहकारी संघ लिमिटेड, जयपुर के प्रबंध निदेशक को कड़ी फटकार लगाई है। उच्च न्यायालय ने संघ के प्रबंध निदेशक महावीर प्रसाद मीणा की तरफ से दायर अतिरिक्त हलफनामे में दी गई जानकारी पर हैरानी जताई और कहा कि संघ के खाते में पर्याप्त धनराशि होने के बावजूद सेवानिवृत्त कर्मचारी को समय पर बकाया वेतन का भुगतान क्यों नहीं किया गया। साथ ही उच्च न्यायालय ने इस बात पर सबसे ज्यादा हैरानी जताई कि संघ ने बीते वित्त वर्ष में सिर्फ कार के रखरखाव पर ही 9 लाख 55 हजार रुपए खर्च कर दिए साथ ही दीपावली पर भी एक लाख 49 हजार रुपए खर्च किए गए, लेकिन कर्मचारी का बकाया भुगतान नहीं किया गया। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल की एकलपीठ...