मिर्जापुर, जनवरी 28 -- मिर्जापुर। संतनगर थाना क्षेत्र के कचरिया गांव के पास सोमवार को कार के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। क्षेत्र के अमोई पुरवा गांव के रजगढ़वा गांव निवासी 20 वर्षीय आकाश कोल पुत्र सियाराम अपने साथी 19 वर्षीय संदीप कोल के साथ दोपहर घर से निकला। वह कचरिया गांव सामान लेने गया था। बाइक से जैसे ही कचरिया गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। कार की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने कार को रोक लिया, लेकिन चालक मौका पाकर भाग निकला। जख्मी दोनों युवकों को ग्रामीणों ने लालगंज सामुदायिक स्व...