विकासनगर, सितम्बर 1 -- सेलाकुई थाना क्षेत्र में दो लोग एक व्यक्ति से उसकी कार मांगकर ले गए और कार का एक्सीडेंट कर दिया। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन स्वामी ने एक्सीडेंट कराने वाले युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि दानिश पुत्र मौ. नासिर वाहन ने तहरीर दी है। बताया कि 15 अगस्त की रात को उनके जान पहचान के पड़ोसी योगेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी पंत रोड लेन नं- 2 सुभाष नगर क्लेमनटाउन देहरादून व आयुष कुमार पुत्र नीरज कुमार निवासी वार्ड नम्बर 8 शिवगंज शिकारपुर वेस्ट चंपारन बिहार उसके पास आए। आयुष कुमार ने कहा कि उसे अपनी बहन को एमरजेंसी अस्पताल ले जाना है। जिसके लिए उसे कार की आवश्यकता है। एमरजेंसी होने के कारण उसने उन्हें कार दे दी। अगले दिन य...