गाजीपुर, जनवरी 13 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव में मंगलवार की दोपहर 12 बजे हाइवे पार करते समय कार की टक्कर में 65 वर्षीय दुकानदार शिवमूरत यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार सहित सवारों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस शव पीएम को भेजकर कार सवारों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। क्षेत्र के गुरेरा गांव निवासी शिवमूरत यादव गांव में सड़क किनारे गुमटी में चिप्स,कुरकरे आदि सामान बेचते थे। वह मंगलवार की दोपहर 12 बजे के लगभग दुकान से निकलकर हाइवे पार करने लगे। इसी दौरन गाजीपुर जमनिया के रहने वाले कार सवार ने बुजुर्ग को जोरदार धक्का मार दिया। इस दौरान दुकानदार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार क्षतिग्रस्त होकर...