नई दिल्ली, जनवरी 26 -- नई दिल्ली, व. सं.। कालकाजी इलाके में बदमाश एक नई कार के चारों टायर खोल ले गए। गाड़ी मालिक की शिकायत पर गोविंदपुरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित नमनदीप सिंह गोविंदपुरी इलाके में रहते हैं। नमनदीप ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले ही उन्होंने नई फ्रॉन्क्स कार खरीदी थी। 24 जनवरी की रात वह कार को मेन रोड पर खड़ी कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह उनकी गाड़ी के चारों टायर गायब थे और कार ईंटों के सहारे खड़ी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...