मेरठ, सितम्बर 15 -- किठौर। ससुरालियों ने कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता ने पति, जेठ, सास, नंद और नंदोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। राधना निवासी शगुफ्ता पत्नी तनवीर ने बताया शादी के दौरान उसके मायके वालों ने ससुरालियों को अपनी हैसियत के मुताबिक स्त्रीधन और बाइक दी थी। शगुफ्ता का आरोप है कि शादी के बाद पति तनवीर उससे कार की मांग करने लगा। शगुफ्ता ने विरोध किया तो पति, जेठ तंजीम, सास भूरी, नंद रहनुमा, नंदोई तैय्यब ने एकराय होकर बुधवार रात 12:30 बजे उसको लाठी-डंडों से पीटा। जिससे शगुफ्ता लहूलुहान हो गई। परिजनों ने मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद थाने पहुंची पीड़िता ने मामला दर्ज कराया। कार्यवाहक प्रभारी, निरीक्षक अपराध ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज हो गई ह...