सहारनपुर, सितम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव घ्याना निवासी गर्भवती विवाहिता रीतू ने पति सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज अधिनियम के अतंर्गत मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि उक्त लोगों ने दहेज में कार न देने से खफा होकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। रीतू ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बीती 7 फरवरी 2022 को उसका विवाह जनपद हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव निवासी मनोज के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालिए उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते आ रहे थे। काफी दिनों से वह उस पर मायके से कार लेकर आने का दबवा बना रहे थे, जब उसने इससे इंकार किया तो 14 मई को उन्होंने मारपीट कर गर्भाव्यवस्था में उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर पति मनोज, ससुर देशराज, सास फूलमती सहित कपिल और स्वाति के खिल...