देवरिया, दिसम्बर 14 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। आसपास के लोगों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। बाइक सवार शनिवार शाम अपने दस वर्षीय पुत्र के साथ देवरिया से लौट रहे था। गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर बैतालपुर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। मौके से कार सवार भाग निकला। दौड़ कर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल भेजा। बताया जाता है मासूम की हालत गंभीर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...