रुद्रपुर, अगस्त 30 -- खटीमा। तेज रफ्तार कार की टक्कर से सड़क पार कर रहे वरिष्ठ व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। शुक्रवार देर रात वरिष्ठ व्यापारी एवं चंद पेट्रोल पंप के स्वामी दिनेश चंद किसी कार्य से भूड़ महोलिया आए थे। इसी दौरान जब वे सड़क पार कर रहे थे तो सितारगंज की ओर से आ रही तेज गति की कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और आक्रोशित होकर कार चालक को बाहर निकालने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने समझदारी दिखाते हुए भीड़ को शांत कराया। बाद में टक्कर मारने वाले कार चालक ने स्वयं घायल दिनेश चंद को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...