अलीगढ़, जनवरी 28 -- खैर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना 24 जनवरी 2026 की शाम करीब 5:15 बजे विशनपुरी रोड पर एनईआईटी स्कूल के पास हुई। सवाई रघुनाथपुर निवासी विक्रम सिंह 52 वर्ष निजी कार्य से खैर गए थे और लौटते समय सड़क किनारे खड़े होकर अपने बेटे का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान विशनपुरी की ओर से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अलीगढ़ ले जाया गया, जहां जिला मालखान सिंह चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई अजयवीर सिंह ने थाना खैर में तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। खैर इंस्पेक्टर हरिभान ...