रुडकी, सितम्बर 21 -- गांव शेरपुर खेलमऊ के पास झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार मां बेटी तथा तीन वर्षीय बच्चा घायल हो गए। घायलों का निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। क्षेत्र के गांव सांपला जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी सुनीता देवी अपनी बेटी बीना देवी तथा तीन वर्षीय रोहन के साथ स्कूटी से अपनी किसी रिश्तेदारी में झबरेड़ा आ रही थी। जैसे ही वह ग्राम शेरपुर खेलमऊ के पास पहुंचे उसी समय पीछे से तेज गति से आ रही कार ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे स्कूटी पर सवार मां-बेटी व बच्चा सड़क पर गिरकर घायल हो गए। कार सवार स्कूटी में टक्कर मारते ही तेज गति से फरार हो गया। वहां से आने जाने वाले लोगों द्वारा घायलों को कस्बे में स्थित डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया। घायलों के परिजनों के आने के बाद प...