बिजनौर, दिसम्बर 25 -- धामपुर। दुर्गा विहार कॉलोनी के सामने एक तेज रफ्तार कार से महिला टक्कर हो गई। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सहित चालक को हिरासत में ले लिया, जबकि परिजन गंभीर रूप से घायल महिला को मुरादाबाद के हायर सेंटर को ले गए। त्रिलोकपुरी निवासी अपूर्वी रानी पत्नी मनोज चौहान देर शाम दुर्गा विहार में मकान देखने के लिए जा रही थी। जब वह दुर्गा विहार कॉलोनी के सामने पहुंची तो सामने से आ रही कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते अपूर्वा गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल को हायर सेंटर में रेफर किया गया। पुलिस ने कार सहित चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। उधर कोतवाल मृदुल सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...