हापुड़, दिसम्बर 17 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की नई पुलिस लाइन के पास 12 दिसंबर को कार की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जिसके बाद परिजन ने गांव में ही मृतक का दफीना किया। अब मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव छपकौली निवासी अमीरुद्दीन ने थाना बाबूगढ़ में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनसका भाई नौशाद नई पुलिस लाइन में प्रतिदिन मजदूरी करने के लिए जाता था। बीती 12 दिसंबर को उनका भाई नौशाद घर से नई पुलिस लाइन में मजदूरी करने के लिए गया था। जब नौशाद नई पुलिस लाइन के पास पहुंचा तो बाबूगढ़ हाईवे-09 पर एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में नौशाद की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ...