प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- जामताली। बुलेट से बाजार जा रहे युवक को तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में कार और बुलेट क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के गोई गांव निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद यासीन बुधवार शाम बुलेट से जामताली बाजार जा रहा था। अभी वह रानीगंज पट्टी रोड पर मऊ गांव के मोड़ के पास पहुंचा था कि रानीगंज से पट्टी की तरफ जा रहा तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दी। जिससे मोहम्मद यासीन जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...