फरीदाबाद, जनवरी 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। धौज गांव में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा उनका दोस्त घायल हो गया। धौज थाना पुलिस ने मृतक के बेटे मनोज की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से यूपी के जिला एटा के मिर्जापुर गांव हाल सिरोही फार्म हाउस निवासी 70 वर्षीय वेदराम सिरोही स्थित फार्म हाउस में खेती करते थे। 12 जनवरी की सुबह वेदराम अपने साथी विनोद की बाइक पर सवार होकर डबुआ सब्जी मंडी से घर लौट रहे थे। जब वह धौज गांव में बीज भंडार के पास पहुंचे तो सामने से एक कार ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए। टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर उनके परिजन मौके पर पहुंच गए। वे...