बदायूं, अक्टूबर 2 -- अलापुर। थाना क्षेत्र के गभियाई गांव के पास बुधवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनकी 21 दिन की मासूम बच्ची घायल हो गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर महिला शिवा को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। थाना व नगर पंचायत उसहैत के वार्ड 10 के रहने वाले अरमान अपनी पत्नी शिवा को ममता अस्पताल से ऑपरेशन के बाद पट्टी करवा कर घर लौट रहे थे कि तभी गभियाई गांव के पास हादसा होग या। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...