लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 25 -- महेवागंज। कोतवाली सदर के महेवागंज में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजवा दिया है। जिला सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के गांव परेई निवासी प्रदीप कुमार पुत्र रामहेत बुधवार की देर रात बाइक से फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव सांडा अपने नाना के घर जा रहा था। कस्बा महेवागंज में ग्रीन फील्ड स्कूल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह उछल कर सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। चालक कार छोड़ कर मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया और कार को कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...