मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- कार की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला संभल के थाना कुढ़ फतेहगढ़ के गांव बहोरनपुर निवासी सर्वेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया कि 22 दिसंबर को उसके भाई गंगा सिंह अपने गांव के कृपाल सिंह के साथ बाइक पर पीछे बैठकर बहोरनपुर से अपने भाई के पास जा रहे थे। 4:45 बजे आगरा रोड स्थित जिला सहकारी बैंक के पास पहुंचने पर कार के चालक ने बाइक में जोरदार लापरवाही से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में भाई गंगा सिंह व कृपाल के गंभीर चोटें आई। भाई गंगा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने भाई के अंतिम संस्कार में व्यवस्त रहा, लिहाजा रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई। अब मामले में तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...