अमरोहा, दिसम्बर 28 -- हसनपुर, संवाददाता । गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के सीएनजी पंप के सामने तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही बाइक को रौंद दिया। बाइक सवार किसान की मौके पर मौत हो गई। हादसे के काफी देर बाद भी मौके पर पुलिस के न पहुंचने से गुस्साए परिजनों ने जाम लगाने के संग कार में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव मछरई निवासी इरफान खान (60) वर्ष पुत्र इनामुल्ला शनिवार दोपहर घर से बाइक लेकर शहर के लिए निकले थे। दोपहर में जैसे ही उनकी बाइक गजरौला मार्ग पर सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने पहुंची कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। बाइक सवार इरफान खान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हाद...