बांदा, सितम्बर 3 -- बांदा, संवाददता। देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर के समीप सर्विस लाइन पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर के बंगाली पुरवा निवासी 65वर्षीय सुन्दर सिंह कमिश्नरी के पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष थे। वह मंगलवार की सुबह बाइक से महोखर के पास स्थित बुदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस लाइन से गांव जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर दी दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन को रास्...