लखीसराय, अक्टूबर 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान टीम। ई-रिक्शा से उतरकर पैदल घर की ओर जा रही दादी ओर पोती को पीछे से आ रहे एक लग्जरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों दूर जा गिरे। इस घटना में मौके पर ही दादी की मौत हो गई जबकि पोती की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने जमुई-लखीसराय मार्ग पर नुनगढ़ के पास करीब पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना में मृतकों की पहचान नुनगढ़ गांव निवासी विभा देवी 60 वर्ष व उसकी 8 वर्षीय पोती कृतिका कुमारी उर्फ लाडो के रूप में हुई। दादी पोती दोनों लखीसराय से ईरिक्शा पर सवार होकर गुणसागर के पास पहुंची थी जहां से उतर कर पैदल नुनगढ़ जा रही थी तभी सड़क पार करने के दौरान लखीसराय की ओर से आ रही ए...