सुल्तानपुर, जनवरी 22 -- कादीपुर। थाना क्षेत्र के पदारथपुर उपाध्याय गांव के पास बुधवार की रात को अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हुए। इसमें से एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृत और घायल दोनों बोरिंग का काम करते हैं। हादसे के समय दोनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। ओम प्रकाश उर्फ खिलाड़ी (50) और राधे कादीपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर कायस्थ गांव के निवासी हैं। दोनों हैंडपंप की बोरिंग का कार्य करते हैं। बताया जाता है इन दिनों पदारथपुर गांव में दोनों एक बोरिंग कर रहे थे। काम खत्म होने पर दोनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गांव से बाहर निकली अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक चला रहे ओमप्रकाश उर्फ खिलाड़ी की मौके पर ही मौ...