देहरादून, दिसम्बर 30 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल बैडमिंटन कोच की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की बहन की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ प्रेमनगर कुंदन राम ने बताया कि घटना बीते छह दिसंबर की है। मूल रूप से बिजनौर (यूपी) निवासी शिवांगी चंद ने पुलिस को बताया कि उनके भाई विभोर चंद (22) नकरौदा स्थित एक क्लब में बैडमिंटन की कोचिंग देते थे। छह दिसंबर को वह बाइक से अपने दोस्त से मिलने विकासनगर जा रहे थे। हाईवे पर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सामने से आ रही कार ने गलत दिशा में आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विभोर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान बीते 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार के कारण परिजन अब तक रिपोर्ट दर्ज...