फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- फरीदाबाद। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से खेड़ीपुल थाना में तैनात एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) पुलिसकर्मी की मौत हो गई। उनकी पहचान दिल्ली के मोलड़बंद निवासी 40 वर्षीय इतेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। वह देर रात थाना में ड्यूटी समाप्त कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। कार की टक्कर से उनकी स्कूटी में भी आग भी लग गई। सेक्टर -31 थाना पुलिस के अनुसार, हादसा एक्सप्रेवसे के सर्विस रोड पर एत्मादपुर के पास शनिवार-रविवार की रात करीब 2:00 बजे हुआ था। इतेंद्र खेड़ीपुल थाना में बिशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के पद पर तैनात थे। वह साल 2020 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे और आठ माह से फरीदाबाद पुलिस में एसपीओ के पद पर तैनात थे। उनके भाई राजेन्द्र ध्यानी ने सेक्टर-31 थाना की पुलिस को बता...