सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- कार की टक्कर लगने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने चार नामजद व 7-8 अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला चौधरियान निवासी अमित धीमान ने बताया कि गुरुवार रात वह अपनी बाइक से पुराना बस स्टैंड़ स्थित एक दुकान पर सामान खरीदने गया था। वह सामान खरीद ही रहा था कि तभी एक कार ने उसकी बाइक में पीछे टक्कर मार दी। जिसका विरोध करने पर कार सवार सवार शोएब, कासिम, दानिश व शाहिद ने उस पर धारदार हथियार व तमंचे की बट से जानलेवा हमला कर दिया। बताया कि इसी दौरान शोएब ने अपने 7-8 अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया और सभी ने मिलकर उसे गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भी कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के विरूद्ध कड़...