बागेश्वर, जनवरी 14 -- बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के तहत बुधवार को फल्यांटी के समीप सड़क पार करते समय एक कार चालक ने पांच साल के लोकेश को टक्कर मार दी। वह अपनी मां मंजू के साथ जा रहा था। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोग उसे जिला अस्पताल लाए। उसके सिर में गंभीर चोट है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इलाज कर रहे डॉ. ताबिश ने बताया कि न्यूरो सर्जन के लिए रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...