काशीपुर, जनवरी 10 -- जसपुर, संवाददाता। कार की टक्कर में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। बता दें कि बीते पांच जनवरी को मोहल्ला नई बस्ती नहर पार निवासी 57 वर्षीय अ. कयूम अपनी बाइक पर सवार होकर अफजलगढ़ रोड पर मारिया स्कूल से आगे किसी काम से गए थे। बताते हैं कि इस दौरान सामने आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में अ. कयूम गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया। शनिवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अ.कयूम के भांजे कारी सलमान ने बताया कि अ. कयूम को शनिवार दोपहर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...