गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- गाजियाबाद। चिरंजीव विहार सेक्टर-तीन में रहने वाले विशाल शर्मा का कहना है कि 18 दिसंबर को उन्होंने अपनी कार आरडीसी राजनगर स्थित कार्यालय के बाहर खड़ी की थी। दोपहर करीब ढाई बजे जब वापस लौटे तो देखा कि उनकी कार का पिछला शीशा टूटा हुआ था। किसी ने शीशा तोड़कर कार के अंदर रखा बैग चोरी कर लिया है। बैग में उनका पर्स था, जिसमें गाड़ी की आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, कार्यालय का पहचान पत्र, करीब ढाई हजार रुपये नकद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...