गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर। शाहपुर पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर चोरी करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान न्यू दिल्ली के आईपी स्टेट थाना क्षेत्र के झुगी नंबर 70 निवासी कृष्णा उर्फ गोपाल के रूप में हुई। आरोपित ने 29 अगस्त को कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप और 25 हजार रुपये चोरी कर लिया था। केस दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...