मथुरा, जनवरी 22 -- धर्मनगरी में दर्शन करने आए श्रद्धालु के पैर पर कार का पहिया चढ़ने के चलते श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में तीन श्रद्धालु घायल हो गये और उनकी तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस मामले में श्रद्धालु ने पांच नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। श्रद्धालु गोपालगंज, सागर (मध्यप्रदेश) निवासी शोभित श्रीवास्तव पुत्र स्व. राजकुमार श्रीवास्तव के अनुसार वह 21 जनवरी को सुबह करीब 4:30 बजे अपने 24 साथियों के साथ पांच गाड़ियों से वृंदावन में दर्शन करने आए थे। वे सभी लोग परिक्रमा मार्ग स्थित होटल श्याम इन में ठहरे थे। शाम को दर्शन करने के बाद वह अपने 8-10 साथियों के साथ होटल के ही पास खाना खाने जा रहे थे, तभी एक कार के चालक ने उनके साथी बलराम सिल्पी के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। जब विर...