औरैया, जनवरी 14 -- ककोर, संवाददाता। दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककोर स्थित बिहारीजी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार प्रशिक्षु डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था, जिस कारण सिर पर गंभीर चोटें आईं। जानकारी के अनुसार झज्जर हरियाणा निवासी 28 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर कुलदीप मेडिकल कॉलेज चिचोली में प्रैक्टिस कर रहे थे। वे अपनी स्कूटी में पेट्रोल भराने ककोर पेट्रोल पंप जा रहे थे। तभी दिबियापुर की ओर से आ रही तेज गति की ग्रैंड विटारा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि डॉक्टर कई फीट ऊपर उछल गए। घटना के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल चिचोली ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें सैफई रेफर कर दिया। उधर अनियंत्रित कार...