मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के लालूछपरा मलाही मोड़ के पास एसएच 74 पर सोमवार की सुबह 11.15 बजे कार और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक पारू गांव के मठिया टोला निवासी अर्जुन पासवान का पुत्र रंजन कुमार (27), रवि कुमार (23) और महेश पासवान का पुत्र विक्की कुमार (24) बताया जाता है। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में तीनों को एंबुलेंस से सरैया सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत में रंजन और रवि को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। दोनों भाइयों के सिर में अधिक चोट लगी है। हादसे के बाद कार छोड़कर चालक फरार हो गया। इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी मची रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त कार औ...