गिरडीह, सितम्बर 10 -- गावां। गावां बाईपास रोड स्थित बस स्टैंड के पास गुरुवार सुबह एक कार और बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दोनों का वाहन का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि पिहरा के कोहरवा निवासी मो शाहिद 38 वर्ष पिता मो आबिद मंझने से अपने घर कोहरवा जा रहा था। इसी बीच बाईपास रोड पर धनबाद से बिहार जा रही एक कार से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे गावां अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...