लातेहार, जून 18 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनी गांव के पास कार और ट्रक वाहन के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घटना उस समय घटी जब एक कार बारियातू की ओर से बालूमाथ की ओर आ रही थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। कार और ट्रक की भिड़ंत इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत इसकी सूचना बरियातू थाना को दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को तुरंत बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों की पहचान विपिन कुमार (36 वर्ष), प्रकाश सिंहा (35 वर्ष) और चंदन कुमार (40 वर्ष), तीनों निवासी बालूमाथ के रूप में हुई है। चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन सभी की हालत गंभीर ...