बस्ती, सितम्बर 1 -- बस्ती। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थानाक्षेत्र के नरखोरिया (मैनियहवा) गांव के पास एक कार और गैस सिलेंडर लदी वैन की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पंहुची डायल 112 के कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कार का फाटक तोड़कर अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला और सीएचसी भानपुर भिजवाया। यहां से उसे चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सोनहा थानाक्षेत्र के बैरिहवा निवासी साहबराम चौधरी (22) पुत्र कन्हैया अपनी कार से डुमरियागंज के तरफ से घर आ रहे थे। शाम करीब छह बजे जैसे ही मैनिहवा गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से गैस सिलेंडर लादकर आ रही वैन से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार साहबराम को गंभीर चोटें आईं, जबकि वैन चालक फूलचंद न...