सोनभद्र, जून 16 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के परसाटोला गांव के समीप बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर रविवार की शाम कार और आटो के टक्कर में छह लोग घायल हो गए। वहीं आटो के क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार बभनी से डिंडो छत्तीसगढ़ जा रहे थे। बभनी थाना क्षेत्र के नवाटोला गांव निवासी 50 वर्षीय देवचंद्र भारती पुत्र करीमन आटो से धान की कुटाई करने चैनपुर जा रहा था। रविवार की शाम लगभग साढे़ चार बजे जैसे ही वह थाना क्षेत्र के परसाटोला गांव के समीप बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर पहुंचा, इसी दौरान बभनी से डिंडो छत्तीसगढ़ की तरफ जा रहे कार से टक्कर हो गई। इससे आटो सवार देवचंद्र भारती और कार में सवार 60 वर्षीय सतवंती पत्नी भैयाराम, 65 वर्षीय भैयाराम पुत्र जगमोहन निवासी इकदीरी, 15 वर्षीय विजय कुमार पुत्र गणेश विश्वकर्मा, 22 वर्षीय संजय कुमार पुत्र राम स्व...