शामली, अगस्त 14 -- क्षेत्र के बस स्टेण्ड बुटराडा पर बाइक व कार की भिड़ंत मे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार क़ी शाम को करीब साढ़े छः बजे मुकुल पुत्र बबलू निवासी गांव हरड गांव का ही सुधीर मुज़फ्फरनगर पेपर मिल मे नौकरी करते हैं। शाम के समय दोनों साथी बाइक पर डयूटी के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में बस स्टेण्ड बुटराडा फ़लाई ओवर के नीचे से बाबरी मार्ग हेतु मुड़ रहे थे, तभी शामली की ओर से आ रही एक कार की बाइक से टक्कर हो गई। इससे कार चालक एवं बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...