मथुरा, सितम्बर 11 -- मौजा धौरेरा बांगर स्थित आईटीआई के सामने विकसित हो रही अवैध कॉलोनी पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कार्रवाई न होने पर शिकायतकर्ता ने परिवार के साथ गांधी पार्क में भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है। शिकायतकर्ता सरोज पत्नी हरिवंश सिंह निवासी गौशाला नगर ने बुधवार को प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी और मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा है कि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद ने ब्रजलता भाटिया की रिट पर 23 सितम्बर 2024 को अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश दिये थे, लेकिन अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति की गई जिसके चलते निर्माण जारी हैं और विद्युत कनेक्शन भी दिये जा रहे हैं। आरोप लगाया है कि इस मामले में उनके द्वारा की जा रही पैरवी पर अवैध निर्माण कर्ताओं ने प्रशासन से मिलकर उन पर और परिवार के सदस्यों पर फर्जी मुकदम...