हाथरस, दिसम्बर 25 -- हाथरस। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या ने कहा कि आईएएस संतोष वर्मा ने सार्वजनिक मंच से ब्राह्मणों की बेटियों के विरुद्ध अत्यंत घृणित और विकृत मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि एक उच्च शिक्षित व्यक्ति, जो इतने महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर आसीन है, उसका ऐसा आचरण न केवल उस पद और शिक्षा का अपमान है, बल्कि देश की हर बेटी का अपमान है। इस आपत्तिजनक बयान को समाज के हर वर्ग ने सुना है, इसके बावजूद मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने अब तक संतोष वर्मा पर एफआईआर दर्ज नहीं की है। उन्होंने आगे बताया कि कुछ समय पूर्व राष्ट्रीय सवर्ण परिषद् और विभिन्न ब्राह्मण संगठनों ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के आवास का घेराव करने का प्रयास किया था। पंकज धवरैय्या ने आरोप लगाया कि एक ओर जहाँ वाल्मीकि स्कॉलर ...