लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शराब के नशे में धुत दोस्त ने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने अन्तिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद अन्तिम संस्कार किया गया। कोतवाली धौरहरा के ग्राम पहाड़िया पुर निवासी अभय भास्कर व रंजीत चचेरे भाई हैं। रंजीत दिल्ली में काम करता है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली से घर आया था। अभय व रंजीत जिला मुख्यालय के मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी मकान पर पार्टी करने गए। वहां शराब के नशे में किसी बात पर अभय व रंजीत में विवाद हो गया। आरोप है कि अभय ने चाकू से रंजीत पुत्र प्रताप गौतम के सीने व गले पर वार कर ...