मेरठ, दिसम्बर 20 -- परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर सेक्टर-5 में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर तीन दिन से चल रहा धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया। दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेताओं की मौजूदगी में पुलिस को तहरीर सौंपी। इसके बाद लोगों ने अपने मकानों पर लगाए 'पलायन' के पोस्टर हटा लिए। शताब्दीनगर सेक्टर-5 स्थित पार्क में कॉलोनी के दर्जनों लोग दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति व उसके परिजनों पर कॉलोनी में अराजकता फैलाने का आरोप लगाकर धरने पर बैठे थे। कॉलोनीवासियों का आरोप है बीते सोमवार की देर रात उक्त व्यक्ति अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ कॉलोनी निवासी एक महिला के घर पहुंचा और हमला का प्रयास किया। बीच-बचाव पर कॉलोनी के लोगों को धमकाया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर महिला के बेटे के खिल...