बिजनौर, अक्टूबर 3 -- परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश संदीप सिंह के नेतृत्व में अनुदेशकों ने मृतका अनुदेशक प्रकरण में बीएसए कार्यालय में धरना दिया। शुक्रवार को धरने पर जिलाध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि मृतका अनुदेशक के प्रकरण में स्कूल की मुख्य अध्यापिका, सहायक अध्यापिक और सहायक अध्यापक तीनों के खिलाफ सस्पेंड की कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में अनुदेशकों को अपने विषय के अलावा कोई अन्य विषय न पढ़वाया जाए। अनुदेशकों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नजीबाबाद की दोनों अध्यापिका और सहायक अध्यापक के खिलाफ बीएसए से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। संदीप सिंह ने कहा कि बीएसए ने जांच कमेटी गठित कर इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया है। वहीं कई अनुदेशकों ने अपने विद्यालयों की समस्या लिखित में बीएसए को स...