अररिया, अगस्त 30 -- ई शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की 75 % उपस्थिति अपडेट नहीं करने का मामला अररिया, वरीय संवाददाता ई शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की 75 % उपस्थिति अपडेट नहीं करने के मामले में जिले 73 विद्यालयों के हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। यह कार्रवाई डीईओ संजय कुमार ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल से जुलाई तक कार्यदिवस का 75%उपस्थिति को ई शिक्षाकोष पोर्टल पर चिन्हित करने का पूर्व में निर्देश दिया गया था। इस अवधि के बीच 75% उपस्थिति को पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को पोर्टल पर येस और नहीं पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को नो मार्क करना था, जिसके लिए बार-बार निर्देश दिया जाता रहा। अब तक छात्र छात्राओं की उपस्थिति को ई शिक्षाकोष एप पर येस और नो करने वाले जिले के 73 लापरवाह विद्यालय प्रधान को डीईओ संजय ...