गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने शुक्रवार सुबह सुशांत लोक-1 स्थित व्यापार केंद्र मार्केट में अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया। कॉमन एरिया में रखा फ्रीज भी तोड़ दिया गया। सुबह छह बजे नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता व्यापार केंद्र मार्केट में पहुंच गया। 22 दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर लोहे की सीढ़ियां लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था। इसकी वजह से वाहनों को पार्क करने के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। तोड़फोड़ दस्ते ने वीटा और सफल बूथ के दुकानदारों की तरफ से गैलरी में रखे सामान और फ्रीज को तोड़ दिया। पान, चाय, मोबाइल और खाने-पीने के करीब 15 बूथ अवैध रूप से लगाए हुए थे। इन्हें बुलडोजर से तोड़ा गया। तोड़फोड़ के बाद डीटीपीई इस व्याप...