अल्मोड़ा, नवम्बर 1 -- बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर धूराफाटवासियों का क्रमिक अनशन छठे दिन भी जारी रहा। हालांकि जल निगम ने खनन विभाग की मंजूरी के बाद कोसी नदी में इंफिल्ट्रेशन वेल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि नियमित कार्य चलेगा तो तभी आंदोलन समाप्त होगा। धूराफाट क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन पिछले छह दिनों से निरंतर जारी है। इस बार आक्रोशित ग्रामीण आंदोलन में बैठे हैं और विभागों के झांसे में नहीं आना चाहते। किसान विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूरन पांडेय ने कहा कि आंदोलन के कड़वे अनुभव देखे हैं। जब चार दिन अनशन में बैठे तब खान विभाग की भी मंजूरी मिल गई है और अब पाइप भी पहुंचने वाले हैं, लेकिन जब तक पांच सात दिन कार्य अच्छी तरह से ग...