गिरडीह, सितम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, व्यवसाय विकास की समीक्षा बैठक में डाक निदेशक ने कहा कि कार्य में सफलता के लिए संकल्प शक्ति का होना जरूरी है। किसी कार्य को पूरा करने की अत्यंत दृढ़ इच्छा शक्ति के लिए मजबूत संकल्प शक्ति का होना जरूरी है। उक्त बातें शानिवार को गिरिडीह डाक परिमंडल के द्वारा स्थानीय एक सभागार में आयोजित बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, व्यवसाय विकास की समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आर वी चौधरी निदेशक डाक सेवाएं झारखंड परिमंडल के रूप में डॉककर्मियों को संबोधित कर रहे थे। चौधरी ने कहा कि शक्ति किसी व्यक्ति को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने, बाधाओं को पार करने और अपने जीवन को बदलने में मदद करती है। संकल्प शक्ति केवल इच्छा नहीं है, बल्कि उस इच्छा के पीछे पूरी ऊर्जा और ध्यान को केंद्रित करने की क्षमता ...