गढ़वा, जून 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गुरुवार को उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में पदाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जेएमएमएसवाई, सर्वजन पेंशन योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), अबुआ आवास, कल्याण व समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। मौके पर डीसी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट कि समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना के तहत कोई भी अयोग्य व्यक्ति इसका लाभ न ले सके। उन्होंने आधार आधारित भुगतान को लेकर सभी लाभुकों का ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के लिए के लिए बीडीओ और सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को निर...